loader image

मैं अपने प्रभु मसीह यीशु का जिसने मुझे सामर्थ्य दी है, धन्यवाद करता हूँ कि उसने मुझे विश्‍वासयोग्य समझकर अपनी सेवा के लिये ठहराया। 1 तीमुथियुस 1:12

Causes List

क्योंकि पृथ्वी यहोवा की महिमा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी जैसे समुद्र जल से भर जाता है। हबक्कूक 2:14

हमारे कार्यक्रम

सामाजिक जागरूकता व सामुदायिक विकास कार्यक्रम

स्वच्छता

स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देना

हमारा एनजीओ स्वच्छ भारत मिशन का समर्थन करता है और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सक्रिय रूप से काम करता है। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।

80%

Rs 25,270 Raised

Rs 30,000 Goal

शिक्षा

शिक्षा से वंचितों को शिक्षा स्कूल भेजना

हमारा एनजीओ शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए काम करता है। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चे को सीखने का अधिकार मिले और वह अपने सपनों को साकार कर सके और अपने भविष्य को सँवार सके।

95%

Rs 25,270 Raised

Rs 30,000 Goal

भुखमरी

भुखमरी के खिलाफ युद्ध लड़ना

हमारा एनजीओ भुखमरी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब परिवारों को राशन और खाद्य सामग्री प्रदान करना। हम जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करके उनके जीवन में बदलाव ला रहे हैं। 

50%

Rs 25,270 Raised

Rs 30,000 Goal

बाल विकास कार्यक्रम

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बाल अधिकार संरक्षण

हमारा एनजीओ बेटियों के अधिकारों और उनके शिक्षा, सुरक्षा, और विकास को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। हमारा लक्ष्य है एक ऐसा समाज बनाना, जहां हर बेटी और हर बच्चा समान अवसर और सुरक्षा प्राप्त करे।

80%

Rs 25,270 Raised

Rs 30,000 Goal

विकास कार्यक्रम

सबका साथ, सबका विकास को साकार करना

हमारा एनजीओ “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत पर काम करता है, जहां समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर और संसाधन प्राप्त हो। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति विकास की इस यात्रा से वंचित न रहे।

95%

Rs 25,270 Raised

Rs 30,000 Goal

जल सरंक्षण

वृक्षारोपण ओर जल सरंक्षण जागरूकता अभियान

हमारा एनजीओ पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण और जल संरक्षण अभियान चला रहा है। हमारा उद्देश्य है कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के साथ-साथ हरित और स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण किया जाए।

50%

Rs 25,270 Raised

Rs 30,000 Goal

अभी दान करें ​

अपना सहायक हाथ जरूरतमंदों के लिए आगे बढ़ाए ​

आपका छोटा-सा सहयोग किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। हमारा एनजीओ जरूरतमंदों को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोज़गार के साधन उपलब्ध कराने के लिए काम करता है।

सहयोग देने हेतु हमारा पेमेंट QR स्कैन करे।

किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है?

अभी कॉल करें : +91 98284 87105

दाताओं

आपका छोटा-सा सहयोग बड़ा बदलाव ला सकता है।

आइए, जरूरतमंदों की मदद कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में हमारा साथ दें। आपकी मदद उनके लिए एक नई शुरुआत हो सकती है।

दूसरों के जीवन में बदलाव लाने का सबसे अच्छा तरीका

Install App for quick access!

सहयोग करने के लिए स्कैन करे